अजमेर। जिले के कायड़ विश्रामस्थली में चोर गिरोह सक्रिय हुआ है। बदमाशों के द्वारा भीड़ का फायदा उठाकर जायरीन परिवार के चार मोबाइल और नगदी से भरा पर्स सहित अन्य डॉक्यूमेंट चोरी कर फरार हो गए। महिला जायरीन स्नान के लिए गई हुई थी इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़ित ने मामले की शिकायत गेगल थाने में दी है। पुलिस जांच में जुटी है।
उत्तरप्रदेश निवासी तबसुम निशा ने बताया कि वह अपने परिवार सहित ख्वाजा साहब के उर्स में जियारत के लिए आए हुए हैं। परिवार पूरा कायत विश्रामस्थली में रुका हुआ है। बुधवार सुबह परिवार के सभी महिलाएं स्नान करने के लिए गई हुई थी।
इस बीच चोरों के द्वारा पीछे से उनके चार मोबाइल, नगदी से भरा पर्स और डॉक्यूमेंट चोरी कर फरार हो गए। जब वह स्नान करके वापस पहुंचे तो उन्हें अपना सामान गायब मिला। आसपास तलाश करने पर सामान की किसी को जानकारी नहीं थी। पीड़ित जायरीन की ओर से मामले की सूचना गेगल थाना पुलिस को दी गई है। गेगल थाना पुलिस जांच में जुटी है।