टोंक। झिराना थाना क्षेत्र में सोमवार को मोबाइल टावर से बैटरी चुराने वाले युवक को पुलिस ने 15 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से कार, 5 लाख रुपये कीमत की 25 बैटरी व औजार बरामद किया है। झिराना थानाधिकारी हरिमन मीणा ने बताया कि 30 दिसंबर 2024 को परिवादी अरुण कुमार हाल टेक्नीशियन जीटीएल कम्पनी मोबाइल टावर नानेर तह. पीपलू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसमें बताया कि 29 दिसंबर देर रात को नानेर में लगा रखे जीटीएल कम्पनी के मोबाइल टॉवर से आरोपी भरत मीणा पुत्र देवकरण मीणा निवासी वजीराबाद उर्फ बूरियां का खेड़ा पुलिस थाना बरोनी निवासी बैटरी चुराकर अपनी स्विफ्ट कार में रख कर कर ले गया। पुलिस उप अधीक्षक ने इस मामले में थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया। गठित टीम ने प्रकरण में 15 घंटे में अभियुक्त भरत मीणा (37) पुत्र देवकरण मीणा को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही अभियुक्त के कब्जे से 5 लाख रूपये की कीमत की 25 बैटरी व घटना में प्रयुक्त वाहन कार व औजार बरामद किए। गठित टीम ने चोरी में काम में लिए गए एक पेचकस, एक प्लास, एक वायर कटर, एक रिंच पाना आदि बरामद किए हैं। थानाधिकारी हरिमन मीणा ने बताया कि अभियुक्त भरत टॉवर पर पहले टेक्नीशियन का काम करता था।
मोबाइल टॉवर से बैटरी चुराने वाला 15 घंटे में गिरफ्तार : आरोपी से कार, 5 लाख रूपये की 25 बैटरी व औजार बरामद
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान