पाली। जिले में नववर्ष के मौके पर बुधवार को कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का उद्घाटन DIG प्रदीपमोहन शर्मा, SP चूनाराम जाट ने हरी झंडी दिखाकर किया। 10 स्कूटी पाली पुलिस को मिली है। पर प्रशिक्षण प्राप्त महिला कांस्टेबल शहर के कॉलेज, स्कूलों के पास गश्त करेगी। ताकि महिलाओं-बालिकाओं से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तुरंत अमल में लाई जा सके। बता दे कि महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का गठन किया गया है। इसके साथ ही पुलिस के राजकॉप सिटीजन एप में भी महिला सुरक्षा को लेकर नया फीचर एड किया गया है। जिसकी जानकारी पाली पुलिस कॉलेजों, स्कूलों में जाकर दे रही है और करीब 5 हजार महिलाओं और युवतियों को राजकॉप सिटीजन एप मोबाइल में अपलोड भी करवाया। इस दौरान ट्रॉफिक पुलिस को मिले इंटरसेप्टर वाहन का उद्घाटन भी किया गया।
डीआई प्रदीपमोहन शर्उमा ने कहा कि अक्सर सुनने में आता है कि स्कूल, कॉलेज से घर लौट रही युवतियों पर बदमाश प्रवृत्ति के युवा कमेंट करते हैं। ऐसे में लोकलाज और डर के मारे तो अधिकतर युवतियां-बालिकाएं अपने घर आकर परिजनों को बताती तक नहीं हैं। महिलाओं को भी बाजार में कई बार गलत कमेंट का शिकार होना पड़ता है। महिलाओं और युवतियों की इस समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का गठन किया है। ताकि उन्हें सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाया जा सके।
पेट्रोलिंग यूनिट की रहेगी नजर सार्वजनिक स्थलों, स्कूल व कॉलेज के आस-पास छेड़छाड़ व चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की नजर रहेगी। यूनिट में शामिल महिला पुलिसकर्मी को स्कूटी, हेलमेट, वायरलेस सेट, नीली वर्दी मिली है। इनकी ड्रेस पर पीछे की साइड पर कालिका मोनोग्राम भी लगाया जाएगा।