डूंगरपुर। जिले के वरदा थाना क्षेत्र के झालरी गांव में किसान का शव खेत में मिला है। किसान खेत में फसल की सिंचाई करने गया था। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वरदा थाना पुलिस के अनुसार झालरी निवासी मुकेश डामोर ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई सतीश डामोर घर के पास खेत में गेहूं की फसल की सिंचाई करने गया था। काफी देर तक वह वापस घर नहीं लौटा। जिस पर परिजनों ने खेत पर जाकर देखा तो सतीश बेहोशी की हालत में खेत में पड़ा हुआ था। जिस पर परिजन उसे लेकर डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर वरदा थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को मॉर्चुरी में शिफ्ट करवाया। वहीं पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।