जयपुर। जिले में ब्लैकमेल कर एक युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। ऐप के जरिए उसकी दोस्ती आरोपी से हुई थी। चुराए फोटोज को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया। आमेर थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (आमेर) अंतिम शर्मा कर रही हैं।
पुलिस ने बताया कि चंदवाजी निवासी 25 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कुछ समय पहले स्नेप चेट ऐप पर उसकी दोस्ती मनीष प्रजापत से हुई थी। चेटिंग के दौरान आरोपी ने उसका मोबाइल हैक कर फोटोज चुरा लिए। उसके फोटोज को एडिट कर वायरल करने की धमकी दी। ब्लैकमेल कर मिलने का दबाव बनाया।
30 नवम्बर को मिलने बुलाकर कुकस स्थित एक होटल में डरा-धमकाकर आरोपी ने उसके साथ रेप किया। दुष्कर्म के दौरान उसका अश्लील वीडियो बना लिया। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। ब्लैकमेल कर दोबारा मिलने बुलाकर रेप किया। ब्लैकमेलिंग के टॉर्चर से परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।