Explore

Search

July 17, 2025 10:00 am


जोधपुर के हैंडीक्राफ्ट मेले में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी : समुद्र का एहसास कराएगी एंट्री टनल, द्वारका के दर्शन भी होंगे; 9 जनवरी से शुरुआत

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर। पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प मेले को इस बार भव्य व हाईटैक बनाने के लिए मेले की नोडल एजेंसी लघु उद्योग भारती ने पूरी ताकत झोंक दी है। भव्य डोम के निर्माण से लेकर सिक्योरिटी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं इस बार पहली बार मेले में सरदार वल्लभ भाई पटेल का 30 फीट का स्टेच्यू लगाया जाएगा। 20 फीट की शिव प्रतिमा भी आकर्षण का केंद्र रहेगी।

यही नहीं मेले में आने वाली आम जनता को भेंट द्वारका और द्वारकाधीश के दर्शन होंगे, मेले में ऐसा टनल बनाया गया है इस टनल में प्रवेश करने के साथ ही हर किसी को यह एहसास होगा कि वह भेंट द्वारका की ही यात्रा कर रहा है और इस टनल में समुद्री जीव, वनस्पतियों का भी जीवंत प्रदर्शन होगा।

रामलीला मैदान में 9 जनवरी से 19 जनवरी तक मेले तक आयोजित होने वाले पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव भारतीय संस्कृति और राइजिंग राजस्थान की थीम पर आधारित होगा। मेले के पांडाल में जोधपुर के प्रमुख उद्योगों की झांकी सजाई जाएगी, विभिन्न सरकारी योजनाओं की झांकी भी मेले में प्रदर्शित की जाएगी।

30 फीट की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

सरदार पटेल वल्लभभाई पटेल का 150 जयंती वर्ष है और केंद्र सरकार ने 2 वर्ष तक जन्म शताब्दी महोत्सव बनाने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में देश को एक और अखंड बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की 30 फीट की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की स्थापना भी लघु उद्योग भारती कर रहा है। 20 फुट की विशेष शिव प्रतिमा सेंट्रल पंडाल के बाहर लगाई जा रही है। यह प्रतिमा हर किसी का ध्यान अपनी और आकर्षित करेगी और मेले में आने वाले लोगों के लिए एक बेहतर सेल्फी पाॅइंट भी होगा।

ऐसा होगा मेले का सेंट्रल पंडाल

सेंट्रल पंडाल कमेटी के कोऑर्डिनेट मृदुल सालेचा ने बताया कि मेले के मध्य में 110 बाई 140 का सेंट्रल पांडाल तैयार किया जा रहा है। इस सेंट्रल पंडाल में केंद्र सरकार की आत्मनिर्भर भारत, स्वावलंबी भारत, विश्वकर्म योजना का जीवंत प्रदर्शन किया जाएगा तो वहीं राज्य सरकार की भी उद्योग हित से जुड़ी योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने हाल ही में एमएसएमई नीति, निर्यात संवर्द्धन नीति, एक जिला-एक उत्पाद नीति, पर्यटन इकाई नीति, स्वच्छ ऊर्जा नीति, खनिज, एम-सेंड और क्लस्टर विकास योजना जैसी नई नीतियां लागू की गई है। सेंट्रल पांडाल में इन सभी नौ नई नीतियां की भी झांकी सजाई जाएगी, ताकि उद्यमियों को इन नवीन नीतियों के बारे में जानकारी दी जा सके।

लाइव प्रदर्शनी

इस बार सेंट्रल पंडाल में जोधपुर के ऐसे छोटे-छोटे शिल्पकार जिनके उत्पाद पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं, उन शिल्पकारों की लाइव प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जहां यह शिल्पकार दर्शकों को अपने उत्पादों को बनाकर दिखाएंगे।

15 डोम में 714 स्टॉल्स

मेले में कुल 15 अलग-अलग डोम बनाए गए हैं और लगभग 714 स्टॉल्स तैयार की गई है। मेले में अलग-अलग साइज की स्टॉल्स तैयार की गई है। डोम के अलावा भी अन्य स्थल पर छोटी-छोटी स्टॉल्स लगाई गई है। डोम ए और बी में सबसे अधिक 60 स्टॉल्स तैयार की गई है।

भेंट द्वारका थीम

लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य संयोजक घनश्याम ओझा बताया कि इस बार मेले में भेंट द्वारका थीम पर 80बाई170 का विशेष डोम तैयार करवाया जा रहा है। इस डोम में भेंट द्वारिका के मार्ग की ही तरह सुरंग तैयार की जाएगी और उसमे भेंट द्वारकाधीश का मंदिर भी बनाया जाएगा। इस टनल में प्रवेश करने के साथ ही हर किसी को यह एहसास होगा कि वह भेंट द्वारका की ही यात्रा कर रहा है और इस टनल में समुद्री जीव , वनस्पतियों का भी जीवंत प्रदर्शन होगा।

दो सेमिनार हॉल

मेले में हर दिन दोपहर में अलग-अलग विषयों पर सेमिनार आयोजित किए जाएंगे वहीं शाम को आमजन के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए मेला स्थल पर दो अलग-अलग सेमिनार हॉल तैयार किए गए हैं। एक बड़ा सेमिनार हॉल तैयार किया गया है जिसमें लगभग 700 लोगों के बैठने की क्षमता होगी, वही एक छोटा सेमिनार हॉल तैयार किया गया है जिसमें लगभग 200 लोगों के बैठने की क्षमता होगी।

सेंट्रल पंडाल के लिए विशालकाय डोम

मेला स्थल के बीच में 110 बाई 140 फीट का विशाल सेट्रल पंडाल तैयार किया गया है। सेंट्रल पंडाल मेले का आकर्षण का केंद्र रहता है और मेले में आने वाला प्रत्येक व्यक्ति सेंट्रल पंडाल का अवलोकन जरूर करता है। इस बार भी सेंट्रल पंडाल को बेहद आकर्षक रूप से तैयार किया जा रहा है।

सरकारी विभागों के लिए 200 स्टॉल

मेले की करीब 220 स्टॉल्स केंद्रीय और केंद्र और प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों के लिए आरक्षित की गई है जिनमें मुख्य रूप से ईपीसीएच, डीसी हैंडीक्राफ्ट, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, नाबार्ड, केंद्रीय जूट बोर्ड, केंद्रीय ऊन बोर्ड, प्रमुख है।

कैनोपी में लगेगी 48 स्टॉल, 115 सीसीटीवी कैमरे

मेले में प्रवेश द्वार के साथ ही केनोपी में 48 स्टॉल्स लगाई जा रही है। इन सभी स्टॉल पर छोटे-छोटे आर्टिजन को बिठाया जाएगा , जो लाइव अपने उत्पादों का लाइव प्रदर्शन करेंगे। मेले की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मेले में अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी , वहीं वर्दी धारी और एवं सादा वर्दी में पुलिसकर्मी मेले में तैनात रहेंगे। इसके अलावा नोडल एजेंसी ने मेला स्थल पर लगभग 115 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मेले में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड के माध्यम से भी पूरे मेले पर नजर रखी जाएगी।

15 से अधिक समितियां

मेले के सफल आयोजन को लेकर लगभग 15 से अधिक समितियां है। जिसमें आयोजन कमेटी, एक्जीक्यूटिव कमेटी, स्वागत कमेटी, पैटर्न कमेटी, वित्त कमेटी,स्टॉल अलॉटमेंट कमेटी,सेंट्रल पंडाल कमेटी , स्टोन माइंस नेचुरल रिसोर्स कमेटी, कॉन्फ्रेंस एंड सेमिनार कमेटी, प्रतियोगिताएं कमेटी मारवाड़ी प्रतियोगिता, प्रचार प्रसार कमेटी, इंफ्रा मैनेजमेंट कमेटी, सुरक्षा कमेटी, सांस्कृतिक कमेटी, इन्विटेशन कमेटी, फूड कोर्ट आवास व्यवस्था कमेटी का गठन किया गया है।

यह है कमेटियों के कोऑर्डिनेटर

आमंत्रण कमेटी के लिए घनश्याम ओझा, महावीर चोपड़ा, अनिल अग्रवाल, सुरेंद्र दूगड़, सुरेश के बिश्नोई और राजेंद्र राठी को कोआर्डिनेटर है। वित्त कमेटी के लिए महावीर चोपड़ा कोऑर्डिनेटर है वही स्टॉल एलॉटमेंट कमिटी के लिए सुदेंद्र दुग्गड, राजेंद्र राठी और नितिन सालेचा व्यवस्था संभाल रहे है। गौतम जीरावाला, अशोक बाहेती, पंकज भंडारी और मृदुल सालेचा सेंट्रल पंडाल कमेटी के कोऑर्डिनेटर है। स्टोन माइन्स एंड नेचुरल रिसोर्स कमेटी के लिए अशोक के गहलोत, कॉन्फ्रेंस सेमिनार कमेटी के लिए मनीष माहेश्वरी, अनिल अग्रवाल, राजेंद्र सालेचा, थानाराम चौधरी, पब्लिसिटी कमेटी में सुरेश बिश्नोई, अनिल अग्रवाल व नितिन सालेचा , इंफ्रा मैनेजमेंट कमेटी के लिए दीपक माथुर, राजेंद्र राठी, सिक्योरिटी कमेटी के लिए किशोर हरवानी , अशोक गहलोत, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए निर्मल गहलोत, राकेश श्रीवास्तव, पंकज लोढ़ा और अशोक बाहेती फूड कोर्ट एंड ट्रेवल समिति के लिए लोकेश परिहार और सफाई कमेटी के लिए किशोर हरवानी व अशोक के गहलोत को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर