Explore

Search

January 19, 2025 1:27 am


लेटेस्ट न्यूज़

अक्षय कुमार ने उतारी शर्ट, परेश रावल साथ आए नजर : फिल्म भूत बंगला की चौमू पैलेस में चल रही शूटिंग, हॉरर कॉमेडी फिल्म का प्रियदर्शन कर रहे निर्देशन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अक्षय कुमार और परेश रावल इन दिनों जयपुर के नजदीक चौमू पैलेस में अपनी आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूत बंगला की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म का निर्देशन जाने-माने फिल्मकार प्रियदर्शन कर रहे हैं। जिन्होंने पहले भी इस जोड़ी के साथ हेरा फेरी” और गरम मसाला जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।

सोमवार को अक्षय और परेश एक अनोखे अंदाज में नजर आए। जहां सुबह सर्द मौसम में बिना शर्ट के नजर आए, वहीं परेश कुर्ता-पायजामा और नेहरू जैकेट पहने दिखे। इस फोटो को परेश रावल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है।

फिल्म की शूटिंग जयपुर के ऐतिहासिक और खूबसूरत चौमू पैलेस में हो रही है, जिसे फिल्म में भूत बंगला के रूप में दिखाया जाएगा। यह जगह अपनी भव्यता और प्राचीन वास्तुकला के कारण कई फिल्मों की शूटिंग के लिए पसंदीदा रही है।

परेश रावल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा कि जयपुर की सर्द धूप का आनंद लेते हुए एक चमकता सितारा, मिस्टर फिट @अक्षयकुमार के साथ, फिल्म भूत बंगला की शूटिंग पर! इस तस्वीर में दोनों सितारे जयपुर की सर्द धूप का आनंद लेते नजर आए, जिससे फैंस में फिल्म को लेकर और उत्साह बढ़ गया।

भूत बंगला एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार और परेश रावल दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ डराने का भी काम करेंगे। फिल्म की कहानी एक डरावने लेकिन मजेदार बंगले के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें कई हास्य और रहस्यमयी घटनाएं घटती हैं।

अक्षय और परेश की जोड़ी को दर्शकों ने पहले हेरा फेरी, भूल भुलैया, और ओह माय गॉड जैसी फिल्मों में खूब पसंद किया है। जयपुर शेड्यूल में शहर की फेमस लोकेशन्स पर कई आउटडोर शूट्स शामिल हैं, जो फिल्म को एक खूबसूरत सांस्कृतिक माहौल देंगे। प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही फिल्म भूत बंगला को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स फारा शेख और वेदांत बाली हैं, और यह बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस की गई है।

इसकी कहानी आकाश ए कौशिक ने लिखी है, जबकि स्क्रीनप्ले रोहन शंकर, अबिलाश नायर और प्रियदर्शन ने तैयार किया है। फिल्म के डायलॉग्स रोहन शंकर ने लिखे हैं। भूत बंगला 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर