डूंगरपुर। जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के खुमानपुरा गांव में एक युवक ने घर से करीब एक किमी दूर नाले में पेड़ पर फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। युवक 2 दिन पहले ही अहमदाबाद से अपने घर लौटकर आया था। घटना के बाद लोग इकट्ठे हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है। दोवड़ा थाने के एएसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि मणिलाल कटारा निवासी खुमानपुरा भक्तों का फला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया कि उसका बेटा जयेश कटारा (22) गुजरात के अहमदाबाद में काम करता है। 2 दिन पहले ही वह अपने घर आया था। वहीं रविवार सुबह अपने घर पर नहीं मिला तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। दोपहर के बाद जयेश का शव घर से एक किमी दूर नाले में पेड़ से लटका हुआ मिला। जयेश ने खुद के शर्ट से फंदा लगाया था। घटना के बाद लोग इकट्ठे हो गए। वहीं सूचना पर दोवड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को फंदे से नीचे उतारकर डूंगरपुर अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया, जहां सोमवार को पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। युवक के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
बिजौलिया अधिशाषी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर उपखंड अधिकारी से मिला बिजौलिया प्रतिनिधि मण्डल
October 14, 2025
6:36 pm
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm

युवक घर से एक किमी दूर फंदे से लटका मिला : 2 दिन पहले अहमदाबाद से लौटा था घर, एक दिन पहले से था गायब


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान