पाली। जिले में तेज रफ्तार जीप हाइवे पर गैस के टैंकर से टकरा गई। हादसे में 2 जनों की मौत हो गई। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जीप में फंसी बॉडी बाहर निकाली। मृतकों की बॉडी पुलिस ने सुमेरपुर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई है।
सुमेरपुर थाने के Asi मांगीलाल सोलंकी ने बताया कि हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे। एक जीप गैस के टैंकर से टकरा गई। गनीमत रही कि गैस का टैंकर खाली था। हादसे में जीप में सवार दोनों युवकों की बॉडी जीप में बुरी तरह फंस गई। काफी मशक्कत के बाद उसे निकाला गया। जिन्हें सुमेरपुर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया।
एक मृतक की पहचान लक्ष्मण पुत्र असलाराम देवासी निवासी तेलबी खेड़ा कृष्णगंज सिरोही के रूप में हुई। दूसरे युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है।
हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया। क्रेन की सहायता से पुलिस हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवाया यातायात सुचारु करने में जुटी रही।