डूंगरपुर। आजीविका ब्यूरो से ट्रेनिंग लेकर उद्यमी बने युवाओं की कार्यशाला आयोजित हुई। शहर के वागड़ गांधी हॉल आयोजित कार्यशाला में बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत की मौजूदगी ने आजीविका ब्यूरो से जुड़े युवाओं ने अपने अनुभव साझा किए। वहीं, श्रेष्ठ युवा उद्यमियों को सम्मानित भी किया गया।
आजीविका ब्यूरो की ओर से “स्वयं सारथी” नाम से आयोजित कार्यशाला में बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत, जिला रोजगार अधिकारी मंजू माली और समाज कल्याण अधिकारी अशोक शर्मा सहित जिलेभर से आए 150 से अधिक युवा उद्यमियों ने भाग लिया।
आजीवीका ब्यूरो के प्रोग्राम डायरेक्टर संजय चित्तौड़ा ने बताया कि आजीविका ब्यूरो के माध्यम से बेरोजगार और अकुशल युवाओं को विभिन्न प्रकार के रोजगार की ट्रेनिंग देकर उन्हें सहायता उपलब्ध कराई जाती है। जिससे वह अपना व्यवसाय शुरू कर सके। युवाओं को उद्यमिता की ओर ले जाने के लिए आजीविका ब्यूरो व्यवसाय शुरू करने के बाद भी संपर्क में रहते हुए व्यवसाय में आने वाली परेशानियों को दूर करने में मदद करता है। ताकि युवा एक सफल उद्यमी बन सके।
कार्यशाला के दौरान आजीविका ब्यूरो के माध्यम से उद्यमी बने युवाओं ने अपने अनुभव भी साझा किए। कार्यशाला के दौरान सांसद राजकुमार रोत सहित अतिथियों ने 150 से अधिक सफल युवा उद्यमियों को सम्मानित भी किया।