धौलपुर। जिले के डोंगरपुर गांव के ग्रामीण एक टीचर के समायोजन को निरस्त करने की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने जिला कलेक्टर से टीचर का समायोजन निरस्त करने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया है। ग्रामीणों ने उनके गांव के स्कूल में टीचर की कमी को पूरा करने की भी मांग की है।
जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि 7 दिसंबर को शिक्षा विभाग में शिक्षकों की समायोजन किए थे। जिस समायोजन के तहत उनके गांव के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल डोंगरपुर में कार्यरत 10 शिक्षकों में से पांच शिक्षकों का समायोजन कर दिया गया है। इस वजह से स्कूल में चार शिक्षक और एक शारीरिक शिक्षक बचे हैं, जिससे स्कूल के बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर स्कूल में कार्यरत एक शिक्षक सुभाष चंद्र का समायोजन निरस्त करने की मांग की है।
कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन बताया गया है कि शिक्षक सुभाष चंद्र द्वारा विगत 5 वर्षों में चुनाव के समय बेहतर कार्य किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने भामाशाहों के साथ मिलकर स्कूल में विभिन्न तरह के विकास कार्य कराए हैं। ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिक्षक सुभाष चंद्र का समायोजन निरस्त करने की मांग की है।