भीलवाड़ा। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ भीलवाड़ा जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पंडेर थाना पुलिस ने एक ट्रक से बड़ी मात्रा में लाखों रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने ट्रक को जप्त करते हुए अवैध शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
पंडेर थाना प्रभारी कमलेश ने बताया कि भीलवाड़ा में एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में लगातार कार्रवाइयों का अंजाम दिया जा रहा है इसी के तहत थाने के सामने नाकाबंदी कर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान जहाजपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक को रुकवाया और तलाशी ली तो इसमें ट्रक की केबिन के ऊपर ट्रक बॉडी के दो पार्ट बनाए गए थे।
इन्हें जब चेक किया गया तो इसमें हरियाणा निर्मित अलग-अलग ब्रांड की 11 तरह की शराब पाई गई।थाने लाकर इनकी काउंटिंग करवाने पर यह 229 कार्टून मिले हैं,अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है।पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए ट्रक को जप्त किया है, इनसे शराब लाने ले जाने संबंधित पूछताछ की जा रही है।
इनको किया गिरफ्तार
शाहरुख पिता शाहिद खान निवासी पलवल हरियाणा
मोहम्मद शौकीन पिता अजगर खान 25 निवासी नूह हरियाणा
ये थे टीम में शामिल
पंडेर थाना प्रभारी कमलेश,हेड कांस्टेबल हेमसिंह, गोविंद,सीताराम