भिवाड़ी। भिवाड़ी में तेज रफ्तार निजी बस ने पैदल चल रहे दो व्यक्तियों को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। एक शव बस के टायरों के बीच में फंस गया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। चेहरा बुरी तरह से क्षत-विक्षत होने के कारण उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। हादसा भिवाड़ी (खैरथल-तिजारा) के टपूकड़ा बाइपास पर बुधवार रात करीब 10 बजे हुआ।
कंपनी से पैदल लौट रहा था घर
टपूकड़ा थाना SHO भगवान सहाय ने बताया-टपूकड़ा बाइपास पर एक तेज रफ्तार बस ने सड़क पर पैदल जा रहे दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी, इसके बाद उन्हें कुचलते हुए बस आगे निकल गई। हादसे के बाद आरोपी बस ड्राइवर बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। हादसे में दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति की पहचान जनता कॉलोनी, रोहतक (हरियाणा) निवासी अजय कुमार (45) के रूप में हुई है, जो कंपनी में काम करने के बाद घर जा रहा था।
वहीं, दूसरे व्यक्ति का शव बस के टायरों के बीच फंस गया और चेहरा बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया, जिससे उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए टपूकड़ा अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है।
एक साल से भिवाड़ी में रह रहा था अजय
अजय कुछ साल पहले रोहतक की किसी कंपनी में काम करता था। फिलहाल, वह एक साल से भिवाड़ी में मजदूरी कर रहा था और परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहा था। अजय के 10 साल की बेटी और 13 का बेटा है।
थानाधिकारी ने बताया कि निजी कंपनी में कर्मचारियों को ड्रॉप करने वाली बस खलीलपुर की चौधरी बस ट्रैवल की थी। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके पर बस छोड़कर फरार हो गया। बस को थाने में खड़ा करवा दिया गया है, जबकि आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है।