Explore

Search

March 14, 2025 5:57 pm


ऑपरेशन साइबर शील्ड पर जयपुर की दूसरी बड़ी कार्रवाई : करोड़ों के ट्रांजैक्शन के साथ 2 साइबर ठग अरेस्ट; नाबालिग डिटेन, कई बैंक अकाउंट मिले

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। जिले के खोह नागोरियान थाना पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने 2 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। दोनों साइबर ठगों के पास से 9 मोबाइल फोन, 16 एटीएम, एक लैपटॉप, 3 चेक बुक, 2 पास बुक व 45 हजार नकद और एक स्विफ्ट कार को किया जब्त किया है। ठग चरतलाल मीणा (21) के पास से पुलिस को आधा दर्जन से अधिक बैंक खाते मिले हैं, जांच में करोडों रुपए का ट्रांजैक्शन होना सामने आया है। आरोपियों के खिलाफ चार राज्यों में 12 से अधिक साइबर अपराध की शिकायत दर्ज हैं। आरोपी ने खुद के कई बैंक खाते कई साइबर ठगी करने वालों को किराए पर भी दिए हुए हैं।

DCP बोलीं- टिप मिली तो एक्टिव हुई टीम

डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया- पीएचक्यू के आदेश पर पूरे प्रदेशभर में साइबर अपराध के खिलाफ विशेष अभियान साइबर शील्ड चलाया जा रहा है। ठगों को पकड़ने वाली टीम को एनसीआरबी, डिजिटल स्रोतों से एक टिप मिली। इसके बाद थाना पुलिस ने अपनी टीम को इस पर लगाया।

टीम ने जगह-जगह तलाशी करना शुरू किया। पुलिस के हाथ दो साइबर ठग हाथ लगे जिन्हें डिटेन किया गया। आरोपियों के पास से पुलिस को डिजिटल डिवाइस, 1 लैपटाॉप, 3 मोबाइल फोन एपल कम्पनी के, 5 मोबाइल फोन एंड्राइड बेस अलग-अलग कम्पनी के,1 कीपैड मोबाइल फोन,16 डेबिट कार्ड, 5 चेक बुक, 2 बैंक पास बुक, एक स्विफ्ट कार व 45000 हजार रुपए नगद मिले।

इस पर चरतलाल मीना पुत्र प्यारे लाल मीना निवासी बगड़ी थाना मण्डावरी जिला दौसा और जसराम मीना (24) पुत्र दामोदर मीना निवासी डिवांचली कला थाना मण्डावरी जिला दौसा को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार दोनों बदमाशों ने बताया कैसे करते हैं ठगी

गिरफ्तार साइबर ठग जसराम व चरतलाल लोगों को ऑनलाइन ट्रेडिंग में पैसा डबल करने का झांसा देते थे। आरोपी फर्जी खाते में पैसे डलवा लेते थे। शुरू में तो छोटा मोटा मुनाफा देते। इसके बाद पीड़ित जब बड़ी राशि लगा देता तो फोन बंद कर लेते थे और पीड़ित का नंबर ब्लॉक कर देते थे।

चरतलाल मीना व जसराम मीना ने फर्जी बैंक खाते खुलवा रखे थे। इनको ये साइबर ठगों को किराए पर दे रखे हैं। साइबर फ्रॉड से जो पैसा खाती में आता हैं वह उसे तुरन्त निकाल लेते हैं। अपना हिस्सा काटने के बाद बचा हुआ पैसा साइबर ठगों को दिया जाता है।

गिरफ्तार दोनों बदमाशों के खिलाफ देशभर में गुजरात, उतर प्रदेश,हरियाणा, हैदराबाद,छत्तीसगढ, महाराष्ट्र राज्यों में साइबर पोर्टल पर दर्जनों शिकायतें दर्ज हैं। पुलिस कार्रवाई के दौरान डिटेन हुआ नाबालिग ने 91 क्लब जैमिनी ऐप के नाम पर इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से ऐप में गेम खिलाने के लिए आईडी बनाकर फर्जी खातों मे पैसे डलवाकर साइबर अपराध करता था।

नाबालिग के खाते में भी इसी प्रकार से बड़ा पैसा आने की जानकारी मिली है, इसकी जांच की जा रही है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर