अजमेर। जिले के दौराई रेलवे स्टेशन के नजदीक चलती ट्रेन में गेट से गिरने कर बिजली के पोल से टकराने से एक युवक की मौत हो गई। युवक मुंबई से अपने दोस्तों के साथ दरगाह जियारत करने के लिए अजमेर आ रहा था। घटना मंगलवार शाम करीब 2 बजे की है। जीआरपी ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाकर परिजन को सूचना दे दी है। परिजन के आने पर बुधवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव सौंपा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जीआरपी थाना के एएसआई सर्वेश्वर ने बताया कि मुंबई जोगेश्वरी वेस्ट गुलशन स्टेशन निवासी फरमान (22) पुत्र सुल्तान अहमद अरावली एक्सप्रेस में अपने दोस्तों के साथ ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह जियारत के लिए अजमेर आ रहा था। दौराई स्टेशन के नजदीक फरमान चलती ट्रेन में गेट से फिसलने के कारण गिर गया।
इस दौरान वह एक बिजली के पोल से टकरा कर नीचे गिर गया। पोल से टकराने पर उसका सिर फट गया। हादसा होते ही दोस्तों ने चेन खींचकर ट्रेन को रुकवाया और उसे संभाला, तब तक फरमान की सांसें चल रही थी। सूचना मिलने पर पहुंची जीआरपी ने घायल फरमान को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसका शव मॉर्च्यूरी में रखवा दिया।
सुबह जब परिजन पहुंचे तो दोस्तों व परिजन की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों से जब घटना के सम्बन्ध में बात करनी चाही तो मना कर दिया।