जयपुर। जिले के सदर थाना पुलिस ने एक गैस सिलेंडर सप्लाई करने वाले को गाय चोरी के आरोपी में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के एक अन्य साथी और वारदात में शामिल पिकअप को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के घर से गाय रिकवर कर गाय मालिक को दे दी है। आरोपी इस इलाके में पिछले 7 साल से गैस सिलेंडर कर सप्लाई कर रहा था। गाय का बच्चा होने पर आरोपी ने गाय चुराने और अपने घर जाकर छोड़ने का प्लान अपने एक साथी के साथ बनाया था।
पिकअप में डाल कर ले गया था गाय
डीसीपी वैस्ट अमित कुमार ने बताया कि 11 जनवरी को दीपक धामाई (30) की ओर से सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई की 9 जनवरी को एनबीसी दुर्गा विस्तार कालोनी में उसकी गाय को कोई चोरी कर ले गया है। चोर गाय को एक पिकअप गाड़ी में डाल कर ले गया है। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। घटना स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज चैक किए तो पता चला पिकअप से गाय चोरी हुई है। जिस पर टीमों ने इलाके में लगे हुए और सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
टोंक की तरफ जाती नजर आई थी गाड़ी
घटनास्थल व आस पास के सीसीटीवी फुटेज देखे गये जिसमें पिकअप वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर आरजे 21 जीई 5216 होना पाया गया। जिस पर पुलिस टीम ने एनएचएआई पर लगे हुए टोल पर पिकअप के संबंध में जांच शुरू की। जिस पर पता चला कि यह पिकअप जयपुर शहर से शिवदासपुरा टोल होकर टोंक की तरफ गई हैं। जिस पर पिकअप मालिक के बारे में जानकारी ली और वाहन मालिक चेतन कुमार कहार से पूछताछ की तो पता चला कि गाय गांव डबेटा झरकाश थाना डबलाना है। जिस पर टीम ने मौके पर पहुंच कर गाय और पिकअप को बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी चेतन कुमार(20) पुत्र दुर्गालाल कहार निवासी-गांव झाडकश पोस्ट डाबेटा पुलिस थाना दबलाना जिला बुंदी और पप्पू योगी(30) पुत्र देवीनाथ योगी निवासी 10 जोगियों का मोहल्ला गंगटी कलां थाना मौजमाबाद जयपुर हाल मकान नं. एसडी 237 शांति नगर पुलिस स्टेशन दोनों परिचित हैं।