नागौर। मकर संक्रांति के अवसर पर नागौर वासियों ने जमकर पतंगबाजी की। इस बीच शहर में कई लोगों ने चाइनीज मांझे का उपयोग ना करने की शपथ ली, वहीं प्रताप सागर तालाब इलाके में लोगों ने चाइनीज मांझा जलाया। युवाओं और महिलाओं ने मांझा जलाया और चाइनीज मांझा प्रयोग ना करने की शपथ ली। लोगों ने मंदिरों में तेरुंडा(13 वस्तुओं) का दान पुण्य और साथ ही चाइनीज मांझे का बहिष्कार करने का प्रण लिया।
मांझे से घायल पक्षियों को महावीर गोशाला सेवा समिति में इलाज के लिए भेजा गया। वहीं गौरव पथ पर लगे आमली मार्केट के पास पतंग लूटते समय एक किशोर की नाक और गर्दन पर चाइनीज मांझे से घाव हो गए, जिसका हॉस्पिटल में इलाज किया गया।
प्रताप सागर इलाके के लोगों ने डीड राइटर चतुर्भुज रांकावत के नेतृत्व में मांझा इकट्ठा करके जलाया। प्रताप सागर के पास सुखवीरसिंह भाटी, निर्मला भाटी, मूलशंकर सैन (मोनू), दिनेश भाटी, कलावती रांकावत, लोकेश रांकावत, सुरभि रांकावत, मोहित रांकावात, अंजू सेन, अभय शर्मा, कमल किशोर चांदोरा, दिनेश चांदोरा ने दिनभर में 5 बार चाइनीज मांझा जलाया।