Explore

Search

February 7, 2025 7:50 pm


लेटेस्ट न्यूज़

कलक्टर-एसपी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं : सालरियाकलां में रात्रि चौपाल आयोजित, 40 से अधिक मामलों में मौके पर ही समाधान के दिए निर्देश

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। जिला कलक्टर नमित मेहता और जिला एसपी धर्मेंद्र सिंह ने उपखंड बनेड़ा की ग्राम पंचायत सालरिया कलां में रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने आमजन की विभिन्न समस्याओं को सुना और विभागीय अधिकारियों को त्वरित राहत प्रदान कराने के लिए निर्देशित किया। जिला कलक्टर रात्रि चौपाल के दौरान विभागों के जिला स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को विद्युत, पेयजल, सड़क, शिक्षा सहित राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्रता व उससे संबंधित लाभ के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करते हुए परिवादियों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।

रात्रि चौपाल में सड़क डामरीकरण, सीमाज्ञान, आबादी विस्तार, भूमि आवंटन, अतिक्रमण हटाने सहित शिक्षा, विद्युत, पेयजल, सड़क, सामाजिक एवं न्याय एवं अधिकारिता विभाग, पंचायती राज, रसद, पीडब्ल्यूडी सहित विभिन्न विभागों से संबंधित 40 से अधिक प्रकरण प्राप्त हुए जिनको शीघ्र निस्तारण करने के संबंध में जिला कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।

रात्रि चौपाल में जलदाय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, विद्युत, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्व, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को दी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ओपी मेहरा, जिला परिषद सीईओ चंद्रभान भाटी, सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सत्यपाल जांगिड़, जिला रसद अधिकारी अमरेंद्र मिश्रा सहित अन्य अधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा आमजन मौजूद रहे।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर