अलवर। जिले के थानागाजी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव नाथूसर में अत्यधिक शराब के सेवन से 62 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि नाथूसर गांव निवासी 62 साल के लालाराम योगी पिछले लंबे समय से शराब के आदी थे। अधिक शराब का सेवन करने से मंगलवार देर रात उनकी तबीयत खराब हो गई।
जिनको पहले थानागाजी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे अलवर रेफर कर दिया। रात करीब 1 बजे उसकी सामान्य चिकित्सालय में मौत हो गई। मृतक के 6 बच्चे हैं। एक के अलावा सब शादीशुदा हैं। थानागाजी पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया ।