चूरू। जिले के ताल छापर में एक और दो फरवरी को होने वाले बर्ड फेस्टिवल 2025 की तैयारियां शुरू हो गई है। पुलिस अधीक्षक जय यादव ने प्री-इवेंट्स के तहत होने वाली ऑनलाइन फोटोग्राफी और पेंटिंग प्रतियोगिताओं के पोस्टर का विमोचन किया।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रोफेशनल और एमेच्योर दो श्रेणियां रखी गई हैं, जिनका विषय ‘नेचर थ्रू द लेंस’ है। वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में बाल (8-12 वर्ष), किशोर (12-18 वर्ष) और वयस्क (18 वर्ष से अधिक) तीन आयु वर्ग निर्धारित किए गए हैं। पेंटिंग के लिए पक्षी और प्रकृति, ताल छापर वन्य जीव अभयारण्य, वन्य जीव संसार, पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता को विषय बनाया गया है।
प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 5100, 3100 और 2100 रुपए के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। विजेताओं को प्रमाण पत्र के साथ फेस्टिवल के दौरान प्रदर्शनी का मौका और ताल छापर अभयारण्य की गाइडेड टूर का अवसर भी मिलेगा। प्रतिभागी एक से अधिकतम तीन प्रविष्टियां भेज सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 26 जनवरी है।
एसपी यादव ने कहा कि पक्षी संरक्षण आज के समय की महत्वपूर्ण आवश्यकता है। ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को पर्यावरण और पारिस्थितिकी तंत्र को समझने में मदद मिलेगी। साथ ही प्रतिभागियों को वन्य जीवों और प्रकृति से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी।