जयपुर। जवाहर नगर कच्ची बस्ती विकास संघर्ष समिति ने मकर संक्रांति के अवसर पर एक विशेष पहल की है। समिति के अध्यक्ष युगल खोड़ा ने बताया कि पिछले 5 वर्षों से जवाहर नगर टीला नंबर 1 पर मकर संक्रांति के दौरान घायल पक्षियों के लिए विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह कैंप 13, 14 और 15 जनवरी को लगाया गया, जिसमें एलएसए (लाइफ सेविंग एसोसिएशन) के चिकित्सक घायल पक्षियों का उपचार किया। पतंगबाजी के दौरान मांझे से घायल होने वाले पक्षियों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई।
जवाहर नगर थाना प्रभारी शेषनारायण ने कैंप का निरीक्षण किया और इस पहल की सराहना की। इस आयोजन को सफल बनाने में हनुमान खोड़ा, राज बहादुर, दीपक मीणा, नरेंद्र कुमावत, विजय जांगिड़, नितेश सहित कई स्थानीय कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। यह पहल न केवल पक्षियों के संरक्षण का एक उदाहरण है, बल्कि सामुदायिक सहयोग का भी प्रतीक है।