झुंझुनूं। जिले में एक युवक दिनदहाड़े दुकान में घुसकर मोबाइल चोरी कर ले गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें एक संदिग्ध युवक दुकान में घुसता हुआ दिखाई दे रहा है। घटना झुंझुनूं शहर के कपड़ा मार्केट के पास स्थित सफेदी माता मंदिर के पास की है।
जहां रविवार दोपहर को ड्राइक्लीन की दुकान में घुसकर एक युवक मोबाइल उठा ले गया। ये पूरी वारदात मंदिर के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
जिसमें सिर पर टोपी पहना एक युवक गली से आते हुए दिखाई देता है। फिर ड्राइक्लीन दुकान में घुसता है। घटना के दौरान दुकान पर कोई नहीं था। दुकान मालिक किसी काम के लिए बाहर गया था। इस दौरान मोबाइल दुकान में ही रखा हुआ था।
जब वापस आया तो दुकान पर मोबाइल नहीं मिला। आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद भी मोबाइल का कोई पता नहीं चला। फिर शक होने पर दुकान के पास में लगे सीसीटीवी चेक किए तो एक युवक दुकान में घुसता हुआ नजर आया। हालांकि बाद में युवक को पकड़ लिया गया था।