Explore

Search

July 7, 2025 2:00 pm


डीजे बजाने को लेकर हुई झड़प में 9 आरोपी गिरफ्तार : मकर संक्रांति पर डूंगरपुर में दो समुदायों के बीच तनाव, स्थिति नियंत्रण में

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

डूंगरपुर। पतंगबाजी के दौरान दो समुदाय के युवकों के बीच झड़प की घटना में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, रातभर पुलिस घाटी, फौज का बडला मोहल्ले में तैनात रही। पुराने शहर में तनावपूर्ण हालात सामान्य हो गए है। आज सुबह बाजार भी खुल गए।

मकर संक्रांति पर मंगलवार को शहर के फौज का बडला और घाटी मोहल्ले में पतंगबाजी के दौरान डीजे बजाने की बात को लेकर दो समुदाय के युवकों के बीच विवाद हो गया। दोनों समुदाय के युवक आमने सामने हो गए । इससे पुराने शहर ने तनाव की स्थिति बन गई।

कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि घटना के बाद तुरंत एक्शन लेते हुए दोनों पक्षों के 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, कोतवाली, सदर के अलावा पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस की टीमों को शहर के माणक चौक, फौज का बडला, घाटी मोहल्ले में तैनात कर दिया गया। रातभर पुलिस पुत्र क्षेत्र में गश्त करती रही। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शहर में कानून व्यस्था को लेकर मॉनिटरिंग करते रहे। वहीं, आज बुधवार को माहौल सामान्य हो गया। सुबह के समय पुराने शहर में दुकानें खुल गई। लोग घरों से बाहर निकले और भीड़ भाड़ नजर आई, लेकिन सावधानी के तौर पर कॉलोनी में पुलिस जाब्ता तैनात है। जो हर जगह निगरानी कर रही है।

दोनों पक्षों के 9 आरोपी गिरफ्तार

थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि हुड़दंग मचाने वाले इमरान (38) पुत्र इस्तियाक अहमद निवासी चमनपुरा, शाहब (19) पुत्र साजिद कुरैशी, खुर्शीद (47) पुत्र शुजाउद्दीन कुरैशी, मोहम्मद अयान (19) पुत्र खुर्शीद ओर वजीम (31) पुत्र मकबूल हुसैन कुरैशी निवासी हाजीपुरा घाटी को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरे पक्ष से कृष्ण (20) पुत्र देवीसिंह गहलोत निवासी मालीवाड़ा, अमन (18) पुत्र चंद्रेश राठौड़ निवासी बांसडवाड़ा, अभी (18) पुत्र राकेश राठौड़ निवासी मोहला घाटी और मनीष (18) पुत्र विजयपाल खाट निवासी मालीवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर