जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) 2025 की शुरुआत शुक्रवार शाम 4:30 बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) पर होगी। इस साल फेस्टिवल की सबसे खास बात इसका संगीतमय रेड कार्पेट उद्घाटन समारोह है, जिसमें देश-विदेश के 400 से अधिक फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों, अभिनेताओं, निर्माताओं और फिल्म उद्योग के अन्य दिग्गज शामिल होंगे।
रेड कार्पेट आयोजन शाम 4:30 से 5 बजे तक चलेगा, जिसके तुरंत बाद उद्घाटन समारोह और पुरस्कार वितरण शुरू होगा। इस साल 48 देशों की नामांकित 240 फिल्मों में से 75 उत्कृष्ट फिल्मों को 98 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। खास बात यह है कि यह पुरस्कार समारोह JIFF के पहले दिन ही आयोजित होगा। रेड कार्पेट और उद्घाटन समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक और संगीत प्रस्तुतियां दर्शकों का मन मोह लेंगी।
पारंपरिक वाद्य यंत्रों से स्वागत किया जाएगा
विश्व प्रसिद्ध सितार वादक पं. चंद्र मोहन भट्ट के निर्देशन में सितार, गायन और तबला की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। राजस्थान के लोक कलाकार स्वागत गीत ‘आओ नी पधारो म्हारे देश,’ ‘नींबूड़ा-नींबूड़ा’ और ‘छिरमिर बरसे मेघ रे’ जैसे गीतों की प्रस्तुति देंगे। पारंपरिक वाद्य यंत्रों जैसे भपंग, मोरचंग, खड़ताल और नगाड़े के साथ रेड कार्पेट पर मेहमानों का स्वागत किया जाएगा।
यश चोपड़ा को समर्पित किया गया
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड इस साल स्वर्गीय यश चोपड़ा को समर्पित किया जाएगा, जिन्हें किंग ऑफ रोमांस भी कहा जाता है। यह पुरस्कार लेने के लिए उनके पोते ऋषभ चोपड़ा विशेष रूप से मुंबई से जयपुर आएंगे। 18 जनवरी से आईनॉक्स GT सेंट्रल पर फिल्म स्क्रीनिंग और फिल्म मार्केट आयोजित होंगे।
इस साल से जिफ में रेड कार्पेट उद्घाटन समारोह की नई परंपरा शुरू हो रही है। इसमें 100 से अधिक सेलेब्रिटीज और देश-विदेश के प्रसिद्ध फिल्मकार भाग लेंगे। इस बार मुख्य अतिथि की अवधारणा को समाप्त कर फिल्म उद्योग और उसके योगदान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।