अलवर। प्रेम प्रसंग में 52 साल के पति का प्रेमी से मिलकर नाक-गला काट हत्या के मामले में मृतक का बेटा और ग्रामीण अलवर पहुंचे। मृतक को घर से बहला फुसलाकर ले जाने वाले और गला काटकर मर्डर करने वालों को गिरफ्तार कर दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है। अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं नहीं होने पर रोष भी जताया।
प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या
8 जनवरी को थानागाजी थाने के पास निर्वस्त्र शव पड़ा मिला था। मृतक का गला व नाक भी कटा हुआ था। 10 जनवरी को मृतक की पहचान मालाखेड़ा के महुआ कला गांव निवासी रामपाल मीना के रूप में हुई थी। बाद में पता चला था कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी से मिलकर मर्डर कराया है। जो उनके प्रेम प्रसंग में अड़ंगा बना हुआ था। पुलिस ने मृतक की पत्नी को उसी दिन अरेस्ट कर लिया था। लेकिन, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर मृतक का बेटा गांव वालों के साथ अलवर पहुंचा। यहां अलवर एसपी को ज्ञापन दिया कि दोषियों को पकड़ा जाए।
आरोप- 1 से ज्यादा लोगों ने की हत्या
मृतक के बेटे ने बताया कि हरि सिंह नाम का व्यक्ति उसके पिता को घर से बहला फुसलाकर ले गया था। उसके बाद नशे में दवा देकर उसे थानागाजी ले जाया गया था। वहां 8 जनवरी को उसका गला व नाक काट कर थाने के पास फेंका गया था। इस मर्डर में एक अकेला व्यक्ति सबकुछ नहीं कर सकता है। इससे पहले पुलिस यह खुलासा कर चुकी है कि थानागाजी निवासी सुभाष पुत्र दयाराम ने रामपाल का थानागाजी में मर्डर कर शव फेंका था। लेकिन रामपाल को घर से बहला फुसला कर हरिसिंह लेकर गया था। अभी तक पुलिस दोषियों को अरेस्ट नहीं कर सकी है।
200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले
दरअसल शुक्रवार 10 जनवरी को सुबह करीब 8 बजे अलवर के थानागाजी थाने से केवल 300 मीटर दूर एक निर्वस्त्र लाश पड़ी मिली, जिससे सनसनी फैल गई थी। सूचना के बाद आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए। लेकिन पहले दिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने कस्बे और आसपास के 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। तब एक होटल के पास मुखबिर से सूचना मिली कि यहां एक व्यक्ति रुका हुआ था। जो 4 दिन तक शराब के नशे में दिखा। उसके बाद सीसीटीवी खंगाले तक मृतक की पहचान हो सकी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मामले का खुलासा किया था।