बाड़मेर। बालोतरा जिले की डीएसटी और जसोल पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच जनों को गिरफ्तार किया है। अवैध बजरी से भरे 6 ट्रैक्टर मय ट्रॉली और 1 लोडर को जब्त किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि तिलवाड़ा गांव लूणी नदी इलाके में अवैध बजरी खनन हो रहा है। इस पर जसोल पुलिस और डीएसटी टीम मौके पर पहुंची। वहां खनन माफिया लोडर से अवैध बजरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरे रहे थे। बिना नंबरी 6 ट्रैक्टर मय ट्रॉली व बिना नंबरी 1 लोडर को जब्त किया।
टीम ने गुणेशाराम पुत्र चुतराराम निवासी आकडली, गुणेश कुमार पुत्र मेघाराम निवासी सुथारों की ढाणी, नखतसिंह पुत्र बाघ सिंह निवासी नवातला, अर्जुनसिंह पुत्र राणसिंह निवासी चिमानियों की ढाणी गिड़ा, नाथाराम पुत्र जुगताराम निवासी नारायणपुर सरवाना सांचौर को गिरफ्तार किया।
जसोल थानाधिकारी चंद्र सिंह ने बताया- आरोपियों के खिलाफ एमएमडीआर एक्ट और बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। आरोपी गुणेश कुमार के खिलाफ साल 2012 में पचपदरा थाने में एक मामला दर्ज है। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में डीएसटी टीम के कॉन्स्टेबल गुणेशाराम, नारायण, धन्नाराम, धर्मेद्र सिंह, मुकेश कुमार और जसोल थाने के एएसआई प्रेम कुमार, हेड कॉन्स्टेबल तनसिंह, कॉन्स्टेबल मांगीलाल, महावीर सिंह शामिल रहे।