Explore

Search

March 14, 2025 5:57 pm


जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण जिले के विकास के लिए समन्वयता के साथ करे कार्य – सांसद

जिला कलेक्टर, जिले के समस्त विधायकगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण रहे मौजूद

भीलवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाकर देश को विकसित बनाना है। इसके लिए जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी कर्मचारियों का समन्वय के साथ काम कर शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन करना होगा। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति इसी कड़ी का एक हिस्सा है। इस बैठक में जो कुछ भी मुद्दे उठाए गए हैं उन पर अधिकारी प्रभावी रूप से कार्य करे। यह बात भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल  ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में कही।

सांसद अग्रवाल की अध्यक्षता में आज जिला विकास समन्वय समिति की बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। यह भीलवाड़ा  जिले की दूसरी  बैठक थी जिसमें अग्रवाल द्वारा केंद्र सरकार द्वारा संचालित 23 विभागों की 64 योजनाओं की समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान सांसद अग्रवाल द्वारा प्रत्येक विभाग की योजनाओं की पीपीटी के माध्यम से प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया तथा पात्र सभी लाभार्थियों को योजनाओं का अधिकतम लाभ देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी विभागाधिकारियों से चल रही प्रमुख योजनाओं तथा विकास कार्यों का ब्लूप्रिंट जिला, ब्लॉक तथा ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए जिससे चल रहे विकास कार्यों के बारे में प्रत्येक स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग की जा सके।

बैठक के अन्तर्गत ज़िला कलेक्टर नमित मेहता ने सभी विभागों को पूर्ण समन्वय के साथ ज़िले की प्रगति और विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए निर्देशित किया |

बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निजी अस्पतालों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने, बायोमेडिकल वेस्ट को नियत समय पर निस्तारित करने तथा उनके द्वारा उपयोग में लिए जा रहे मेडिकल उपकरणों की समय-समय कर आवश्यक दस्तावेजों की जांच करने के निर्देश दिए गए इसके अलावा मौसमी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर जिले में फॉगिंग करवाने, चिकित्सालयों में नर्सिंग कर्मियों, दवाओं एवं बिस्तरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ साथ एंटी लार्वा गतिविधियों के प्रति आमजन को जागरुक करने के लिए भी निर्देशित किया गया।

बैठक में जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री रोजगार कार्यक्रम, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास से संबंधित योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान जिले के समस्त विधायकगण व अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण  मौजूद रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर