Explore

Search

July 6, 2025 3:05 pm


जालोर कोर्ट परिसर में लगाया क्लॉक टॉवर : जिला एवं सेशन जज हारून ने किया लोकार्पण, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष ने की अध्यक्षता

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जालोर। जिले में जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर में शनिवार को क्लॉक टावर का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला एवं सेशन न्यायाधीश हारून थे, अध्यक्षता अभिभाषक संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह राठौड़ पोषाणा ने की।

संघ के उपाध्यक्ष अश्विन राजपुरोहित ने बताया- रोटरी क्लब की प्रेरणा से मेहता परिवार की ओर से स्व. मोतीलाल मेहता की स्मृति में न्यायालय परिसर में सर्किल के पास क्लॉक टावर लगवाई गई है। क्लॉक टावर का जिला एवं सेशन न्यायाधीश हारून ने फीता काटकर लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने परिसर में सर्किल में लगे पौधों के बारे में जानकारी ली। समारोह के विशिष्ट अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मोहन पाराशर, सहायक प्रांतपाल रोटरी इंटरनेशनल डॉ.पवन ओझा थे।

इस अवसर पर एडीजे महेश कुमार, एससीएसटी कोर्ट के न्यायाधीश परवेज अहमद, विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अहसान अहमद, सीजेएम प्रिया टावरी, एसीजेएम द्वितीय अंकित दवे, एसीजेएम प्रथम आशा चारण, जेएम दिव्या गोदारा, सचिव प्रवीण कुमार भादरू, कोषाध्यक्ष पुखराज माली, सह कोषाध्यक्ष तारीफ अली, सह सचिव तुलसीराम पुरोहित, पुस्तकालय अध्यक्ष गोपेश राठौड़, रोटरी के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी कानाराम परमार, अध्यक्ष संजय सुंदेशा, सचिव सीए जीशान अली, सपना बजाज, तरुण सिद्धावत, परमानंद भट्ट व कोषाध्यक्ष दिनेश सुंदेशा उपस्थित थे।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर