कोटा। प्रदेश कांग्रेस महासचिव व आरसीए के उपाध्यक्ष रहे अमीन पठान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। कोटा विकास प्राधिकरण (KDA) ने आज अनंतपुरा इलाके में अमीन पठान की ‘अनंतपुरा क्रिकेट एकेडमी’ पर अतिक्रमण तोड़ा है। पुलिस की मदद से KDA ने 38 हजार स्क्वायर फीट जमीन को अतिक्रमण से मुक्त किया है। इससे पहले 13 जनवरी को वन विभाग की टीम ने भी यहां कार्रवाई की थी। वन विभाग की जमीन पर बनी तीन पक्की पिच व अवैध निर्माण को तोड़ा था। फिर गड्ढे खोदकर 50 पीपल के पौधे लगाए थे।
KDA तहसीलदार सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि KDA की जमीन पर अतिक्रमण करके अनंतपुरा क्रिकेट एकेडमी संचालित की जा रही थी। KDA की तरफ से 26 दिसंबर को 15 दिन का नोटिस दिया गया था। नोटिस की मियाद खत्म होने के बाद आज कार्रवाई की है। यहां 24 हजार स्क्वायर फीट जमीन में बाउंड्री वाल करके क्रिकेट एकेडमी संचालित की जा रही थी। जबकि 14 हजार स्क्वायर फीट में दो तीन अन्य व्यक्तियों ने अवैध कब्जा कर निर्माण किया हुआ था। दोनों जगहों के अवैध कब्जे को ध्वस्त किया है। करीब 38 स्क्वायर फीट जमीन को अतिक्रमण से मुक्त किया है।
जिन्हें 5 जेसीबी की मदद से तोड़ा गया। कार्रवाई सुबह साढे 10 बजे शुरू हुई जो दोपहर डेढ़ बजे तक चली। कार्रवाई में एडिशनल एसपी महावीर शर्मा, तहसीलदार हिम्मत राव, अनंतपुरा व बोरखेड़ा थाना की टीम सहित 300-400 पुलिस जवान मौजूद रहे।
बता दें इससे पहले मई 2024 में भी वन विभाग की टीम में अमीन पठान के फार्म हाउस पर कार्रवाई की थी। वन विभाग व पुलिस की टीम ने अनंतपुरा इलाके में 15 बीघा वन भूमि पर बनाए गए अमीन पठान के फार्म हाउस पर बुलडोजर चलाया था।