Explore

Search

July 9, 2025 12:28 am


पायलट बोले- सत्ता दल के विधायक भी दर-दर भटक रहे : उदयपुर में कहा- इं​डिया गठबंधन मजबूत था और रहेगा, राजनीति में हिंसा की जगह नहीं

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

उदयपुरराजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा- राजस्थान सरकार में पावर के बहुत सारे सेक्टर बन गए है। सरकार के विधायकों की सुनवाई नहीं हो रही है। पायलट ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- राजस्थान सरकार स्कूलों को बंद करने, जिले खत्म करने के जो फैसले लिए है, वो सब नकारात्मक निर्णय है। प्रदेश में अफसर शाही बहुत हावी है। सरकार में बहुत पावर सेक्टर बन गए है कि सत्ता दल के जो विधायक है वे भी दर-दर भटक रहे है। सरकार की जवाबदेही तय हो इसके लिए हम विधानसभा में अपनी बात रखेंगे। पायलट बोले- सरकार को पारदर्शिता के साथ अपनी बात रखनी चाहिए। सदन में हर विषय पर चर्चा हो, सरकार अपने जवाब दे, हम हमेशा सदन चलाने के पक्ष में है।

राजस्थान के साथ मेरा रिश्ता अटूट

पायलट बोले कि अलग-अलग नेताओं को पार्टी जिम्मेदारी देती है। मुझे छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी दे रखी है लेकिन राजस्थान के साथ मेरा संबंध और रिश्ता अटूट है। यहां के कार्यकर्ताओं और जनता के प्रति हमारे दिल में जो जगह है, उसे कोई कम नहीं कर सकता है। आज हम विपक्ष में है लेकिन कार्यकर्ताओं को जहां जरूरत है वहां हम जाते है।

एक परिवार के रूप में हम काम कर रहे है, यही हमारी ताकत है। राजस्थान से चुनकर गया हूं। यहां सत्ता और विपक्ष में रहकर काम करने का मौका मिला है। यहां के लोग, जनता, कार्यकता और यहां की मिट्टी के साथ जो संबंध है वही मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है।

दिल्ली चुनाव पर बोले- कांग्रेस बेहतर विकल्प

दिल्ली चुनाव को लेकर पायलट ने कहा- दिल्ली में चुनाव होने वाले है। जो सरकार है उसको दिल्ली की जनता ने कई बार मौके दिए है। पिछले 10 से 12 सालों से केंद्र और राज्य सरकार के वर्चस्व की लड़ाई से दिल्ली के लोग पिस रहे है। इसमें कांग्रेस पार्टी बेहतर विकल्प बनकर सामने आई है।

दिल्ली में शीला दीक्षित की कांग्रेस सरकार थी तब जो विकास हुआ उसको जनता आज याद कर रही है। वे बोले कि शीशमहल और राजमहल में कितना रुपया खर्च हुआ इन चर्चाओं से हटकर कांग्रेस ने मजबूत ब्लू प्रिंट तैयार किया है। कांग्रेस मजबूती से लड़ेगी और परिणाम अच्छे आएंगे और कांग्रेस का परफोरमेंस बेहतर रहेगा।

इं​डिया गठबंधन मजबूत रहेगा

इंडिया गठबंधन पर बोले- पायलट ने इं​डिया गठबंधन को लेकर कहा- यह पहले भी मजबूत था और आज भी मजबूत है। देश में भाजपा को चुनौती देने के लिए नेशनल लेवल पर कोई दल है तो कांग्रेस पार्टी है।

हिंसा की राजनीति में जगह नहीं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हमले पर बोले- हिंसा का राजनीति में कोई स्थान नहीं होना चाहिए लेकिन जनता जो जवाब मांग रही है, जिनको केंद्र और दिल्ली में सत्ता दी वहीं भाजपा और आप पार्टी आरोप-प्रत्यारोप में फंस गई है। ट्रम्प के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने पर कहा कि भारत और अमेरिका दोनों देशों के संबंध मजबूत रहेंगे और संबंध पहले से और बेहतर होंगे। इस दौरान कांग्रेस नेता रघुवीर सिंह मीणा भी मौजूद रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर