बूंदी। जिले के केशोरायपाटन में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 45 वर्षीय महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। कोटा-बूंदी रेलवे लाइन के देहित अंडर पास के पास हुई इस घटना में मृतका की पहचान देहित निवासी राधा बाई (पत्नी हेमराज माली) के रूप में हुई है।
केशोरायपाटन थाने के एएसआई भैरू लाल के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां रेलवे ट्रैक पर महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। मृतका के देवर धनराज ने उसकी पहचान की। परिजनों के मुताबिक, कोरोना काल में बेटे की मौत के बाद से राधा बाई मानसिक अवसाद से जूझ रही थीं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह घटना आत्महत्या है या दुर्घटना। गांव से महज डेढ़ किलोमीटर दूर घटी इस दुर्घटना ने एक परिवार को झकझोर कर रख दिया है। राधा बाई की दो बेटियां हैं, जिनके सिर से अब मां का साया उठ गया है। इस अचानक हुए हादसे से पूरा परिवार सदमे में है।