अलवर। अलवर सेंट्रल जेल के मुख्य गेट पर हेड कॉन्स्टेबल और जेल प्रहरी के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों ने रविवार रात को कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस लाइन के दूर संचार सेल में कार्यरत हेड कॉन्स्टेबल समयचंद ने बताया- जेल में उसके गांव के जेल प्रहरी पंकज मीणा और राहुल है। वे गांव से आए थे। उनको गांव से घरवालों ने चने का साग सहित आवश्यक सामान भेजा था। वह पुलिस लाइन से जेल में सामान लेने गया था। गेट पर महिला कर्मी मंजू ने रोका। इसके बाद उसने खुद का परिचय दिया कि वह हेड कॉन्स्टेबल है और पुलिस लाइन से आया है।
इस दौरान जेल प्रहरी आश मोहम्मद आए और बोले- कौन हो तुम। मैंने कहा- यार मैं भी स्टाफ में हूं। इतना कहने पर वह भड़क गया और गाली-गलौच करने लगा। कहासुनी में आश मोहम्मद ने डंडे से पीटना शुरू कर दिया और लात-घूंसे मारे।
दोनों पक्षों ने रात को मामला दर्ज करवाया। दूसरे पक्ष जेल प्रहरी आश मोहम्मद ने कहा कि हेड कॉन्स्टेबल ने जेल के गेट पर आकर मनमर्जी की। मैंने बाइक को बीच रोड से हटाने को कहा तो झगड़ने लगा और मेरी वर्दी फाड़ दी। इस बीच जेल प्रहरी मोहन यादव और सतपाल आए। उन्होंने बीच-बचाव किया। जेलर रविंद्र उपाध्याय ने घटना की सूचना पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी।