धौलपुर। जिले के निहालगंज थाना क्षेत्र में रविवार को सड़क पर कार खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों ओर से जमकर लाठियां चली। मारपीट में चार लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों ने थाने में एक दूसरे के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है।
थाने में दर्ज कराए गए मामले में मंगल सिंह पक्ष ने बताया कि उसका भाई रामअवतार और भतीजा आकाश अपनी कार से बाजार से वापस घर की ओर जा रहे थे। रास्ते में बजरिया स्थित हनुमान मंदिर के पास एक जाइलो कार खड़ी थी। रास्ते से हटाने की बात को लेकर कार सवाल लोगों ने उसके भाई और भतीजे के साथ मारपीट की। इसी दौरान मंगल सिंह और हिमांशु भी मौके पर पहुंचे। जहां जाइलो कार सवार लोगों ने उनके साथ भी बेरहमी से मारपीट कर सोने की चेन और कड़ा छीन लिया। मारपीट में रामअवतार, आकाश और हिमांशु घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
दूसरे पक्ष के गिर्राज सिंह निवासी बरेह मोरी ने थाने में मंगल सिंह पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि गिर्राज सिंह अपनी जाइलो कार से शादी का सामान खरीदने बाजार आया था। इसी दौरान कार से आते हुए मंगल सिंह ने गाली देकर उनकी गाड़ी को हटाने के लिए कहा। जिसको लेकर हुई कहासुनी के बाद मंगल सिंह पक्ष के लोगों ने लाठी डंडों से उनके साथ मारपीट की। जिसमें भूरा उर्फ धर्मपाल घायल हो गया। गिरिराज सिंह पक्ष में मंगल सिंह पक्ष पर सोने के गहने छीनने के साथ शादी के एक लाख 75 हजार रुपए छीनकर ले जाने का मामला दर्ज कराया हैं।
दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक कार हटाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। जिसमें 20 मिनट तक दोनों ओर से जमकर लाठियां चली। थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।