हनुमानगढ़। जिले के टिब्बी थाना क्षेत्र के बशीर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए परेशान करने और उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। इस मामले में विवाहिता के पति, ससुर, सास और देवर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
विवाहित पूजा के पिता विनोद मेघवाल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी बेटी पूजा की शादी चार साल पहले रवि कुमार से हुई थी। शादी के बाद ससुराल पक्ष ने पूजा को दहेज को लेकर परेशान किया और मारपीट की। ससुराल वाले पूजा से बार-बार 21 हजार रुपए और बाइक की मांग करते थे। इस पर पूजा ने अपने पिता से मदद की अपील की थी। आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए विनोद ने ससुराल पक्ष को समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। बाद में एक पंचायत बुलाकर मामले को सुलझाया गया, जिसमें रवि और उसके परिवार ने पूजा को अपने घर वापस बुलाया और आश्वासन दिया कि अब वह उसे परेशान नहीं करेंगे।
कुछ समय बाद ससुराल वालों ने पूजा के साथ फिर से मारपीट शुरू कर दी। उसे घर से बाहर निकाल दिया। शनिवार रात को रवि के पिता राजेन्द्र का फोन आया कि पूजा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन जब विनोद अस्पताल पहुंचा तो उसे बताया गया कि पूजा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है।
विनोद का आरोप है कि पूजा की हत्या ससुराल वालों ने मिलकर की है और उन्होंने उसे रस्सी से गला घोंटकर मार डाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और संगरिया वृताधिकारी कर्णसिंह मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने विवाहिता के साथ क्रूरता और हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।