Explore

Search

March 14, 2025 11:52 pm


पीएम सूर्यघर योजना में 7 आदर्श गांवों का होगा चयन : बूंदी कलेक्टर ने दी जानकारी, स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं की भी समीक्षा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बूंदी। जिले में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत 7 आदर्श सौर गांवों का चयन किया जाएगा। जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने सोमवार को पानी, बिजली और चिकित्सा सुविधाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी।

कलेक्टर ने चयनित गांवों में अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करने के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही सुमेरगंजमंडी में विद्युत कनेक्शन के लिए किसानों से संवाद करने को कहा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिह्नित एक हजार से अधिक बच्चों के इलाज की व्यवस्था 31 जनवरी से पहले करने के निर्देश सीएमएचओ और सीडीओ को दिए गए।

स्कूलों में स्वच्छता व्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टॉयलेट निर्माण में छात्र-छात्राओं की संख्या का विशेष ध्यान रखा जाए। जिला परिषद के सीईओ को टॉयलेट और पेयजल सुविधाओं से वंचित स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और सब सेंटर का सर्वे कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही स्वच्छता को लेकर विशेष पत्र जारी करने और मंगला योजना के रजिस्ट्रेशन में तेजी लाने को कहा गया।

उन्‍होंने निर्देश दिए एसडीआरएफ के तहत संचालित कार्यों में गति लाई जाए और जो कार्य पूर्ण हो चुके है, उनके बिल भुगतान के लिए प्रस्‍तुत किए जाएं। उन्‍होंने कहा कि सांसद और विधायक कोष के तहत जिन कार्यों के टेण्‍डर हो चुके है उन्‍हें शीघ्र शुरू करवाएं तथा निर्माणाधीन कार्यों की पूर्णता में समय अवधि का भी ध्‍यान रखा जाए।

बैठक में अतिरिक्‍त जिला कलक्‍टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, सीडीईओ महावीर शर्मा, नगर परिषद आयुक्‍त संतलाल मक्‍कड, सीएमएचओ डॉ. ओपी सामर, संयुक्‍त निदेशक कृषि महेश शर्मा, विद्युत निगम के एसई केके शुक्‍ला, स्‍वच्‍छ भारत मिशन के जिला परियोजना समन्‍वयक निजामुद्दीन आदि मौजूद रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर