धौलपुर। कौलारी थाना क्षेत्र स्थित परौआ गांव में एक युवक ने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सोमवार देर शाम युवक के आत्महत्या करने के बाद पुलिस ने उसके शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। मंगलवार सुबह पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों की सुपुर्द कर दिया गया है।
एएसआई प्रहलाद सिंह ने बताया कि कौलारी थाना क्षेत्र के परौआ गांव में महेश ठाकुर (44) पुत्र डिप्टी के फांसी लगा लिए जाने की सूचना मिली थी। मृतक के परिवार के लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। जहां परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक शाम के वक्त अपने कमरे में घुसा था। जिसने अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली है, जिसके बाद पुलिस युवक को कमरे से निकाल कर जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां इमरजेंसी में तैनात ड्यूटी डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित करते हुए शव मॉर्च्युरी में रखवा दिया।
एएसआई ने बताया कि युवक की मौत के बाद मंगलवार सुबह परिजनों द्वारा रिपोर्ट दी गई। परिजनों से मिली रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मृतक युवक के शव का पोस्टमॉर्टम करा दिया हैं। पोस्टमॉर्टम करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द करते हुए पुलिस ने आत्महत्या के कारण की जांच शुरू कर दी है।