जयपुर। जिले में तेज रफ्तार ट्रेलर के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में कंटेनर ड्राइवर की मौत हो गई। जो कंटेनर में सामान भरकर दिल्ली से मुम्बई लेकर जा रहा था। दौलतपुरा थाना पुलिस ने सोमवार को पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस फरार ट्रेलर व ड्राइवर की तलाश कर रही है।
हेड कॉन्स्टेबल सुखीराम ने बताया- हादसे में रुद्र बहादुर थापा (49) निवासी अहमदाबाद गुजरात की मौत हो गई। वह कंटेनर चलाने का काम करता था। वह कंटेनर में दिल्ली से माल भरकर मुम्बई जा रहा था। सुबह करीब 9 बजे दौलतपुरा टोल प्लाजा से पहले बगवाड़ा में ओवर स्पीड ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। उसके पीछे चल रहे कंटेनर ड्राइवर रुद्र बहादुर ने ब्रेक लगाकर रोकने का प्रयास किया।
ट्रेलर को भगा ले गया ड्राइवर
समय रहते रोक नहीं पाने के कारण ट्रेलर के पीछे कंटेनर जा घुसा। हादसे के बाद मौके से ड्राइवर ट्रेलर को भागा ले गया। हादसे की सूचना पर दौलतपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कंटेनर के क्षतिग्रस्त केबिन में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला। गंभीर हालत में उसे कांवटिया हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।