नागौर। जिले में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं को लेकर सर्वे करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मूंडवा के पास सोमवार सुबह हुई सड़क दुर्घटना को लेकर भी चर्चा की तथा संबंधित अधिकारियों को रोड सेफ्टी को लेकर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने बैठक के दौरान एनएच के अधिकारियों को सड़क किनारे से झाड़ियां हटाने तथा आवश्यकता वाले स्थानों पर स्पीड ब्रेकर व संकेतक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने बीकानेर रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज के कार्य, ओवरब्रिज पर रोड लाइट, सर्विस रोड आदि की भी जानकारी ली। जिला कलेक्टर पुरोहित ने कहा कि ओवरब्रिज पर चढ़ने वाले वाहनों व वापस उतरने वाले वाहनों की स्पीड को कंट्रोल करने के लिए अधिकारी पूर्ण व्यवस्थानुरूप कार्य करें। साथ ही सर्विस रोड पर आने वाले वाहनों की सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता बंदोबस्त करें। जिला कलेक्टर ने जिले की सीमा में लगने वाले टोल नाकों पर समुचित व्यवस्थाएं करवाने के निर्देश देते हुए इन टोल नाकों की समय पर जांच करने व प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को ई-फाइलिंग व संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का कम समय में निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी ऑनलाइन मिलने वाली शिकायतों का कम से कम समय में निस्तारण करें तथा किसी भी शिकायत को अनदेखा करते हुए लंबित रखने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।