कोटा। ग्रामीण पुलिस ने चोरी व लूट की घटना का खुलासा करते हुए चोरी की 18 बाइक बरामद की है। लूट व चोरी के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक नाबालिग को भी पकड़ा है। पूछताछ में 15 वारदातों का खुलासा हुआ है।
ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि 18 जनवरी को गणेशपुरा थाना कैथून निवासी ऋषभ को रास्ते मे रोककर चाकू मारें,पर्स छीनकर फरार हो गए। 18 को ही अरनिया निवासी मुरलीधर को चाकू मार कर मोबाइल व बाइक छीनकर ले गए। इसी प्रकार की घटना 19 जनवरी को सिमलिया थाना क्षेत्र में हुई। यहां सब्जी बेचने वाले लड़के के चाकू मार कर मोबाइल व रुपए लूटे गए थे।
शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। आरोपियों की तलाश शुरू की। चिन्हित अपराधियों पर निगरानी रखी। उनसे पूछताछ की। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। संदिग्ध की पहचान कर आरोपी रघुवीर उर्फ लड्डू (25) निवासी सूरसागर, कोटा व विशाल उर्फ लापू (19) निवासी अंता को पकड़ा। उनके पास से घटना में काम में ली गई दो बाइक व मोबाइल फोन बरामद किए। आरोपी रघुवीर के खिलाफ कोटा शहर के अलग-अलग स्थान में 7 मामले व विशाल के खिलाफ 2 मामले दर्ज हैं।
आरोपी सुनसान सड़क पर अकेले राहगीरों को निशाना बनाकर बाइक व मोबाइल लूट कर ले जाते थे। वहीं सड़क पर या घर के बाहर खड़ी बाइक को भी चुरा कर ले जाते थे।आरोपियों से पूछताछ में 15 चोरी व लूट की वारदातों का खुलासा हुआ। जो इन्होंने कोटा ग्रामीण के थाना क्षेत्रों, बारां, झालावाड़ जिले में की थी। उनकी निशानदेही पर चोरी की 18 बाइक बरामद की। जो आरोपियों ने अलग अलग छिपाकर रख रखी थी। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ चोरी व लूट की अन्य वारदातें भी खुलने की उम्मीद है।