बिजौलिया, बलवंत जैन। बिजौलिया नगर पालिका में उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ को नगर पालिका का प्रशासक नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति के साथ सभी प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार उपखंड अधिकारी के पास चले गए हैं। विदित है कि पूर्व सरपंच पूजा चंद्रवाल के कार्यकाल समाप्त होने के बाद नगर पालिका का अतिरिक्त प्रभार उन्हें दिया गया था। इस दरमियान राजस्थान सरकार द्वारा नगर पालिका चुनाव नहीं करवाए जाने के कारण नए बोर्ड का गठन नहीं हो पाया है। स्वायत शासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ ने बताया कि यह नियुक्तियां पूरे राज्य में की गई है। उपखंड अधिकारी एवं एग्जीक्यूटिव ऑफिसर साथ में समन्वय कर आगे कार्रवाई जारी रखेंगे। पालिका के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर पंकज कुमार मंगल ने पुष्टि की है कि सरकारी आदेश के अनुसार सभी अधिकार अब उपखंड अधिकारी के पास रहेंगे। वे जल्द ही इन आदेशों को लागू करने की प्रक्रिया करेंगे। नई व्यवस्था के तहत प्रशासक के रूप में उपखंड अधिकारी जो भी निर्णय लेंगे अधिशाषी अधिकारी के द्वारा उन्हें क्रियान्वित किया जाएगा। यह व्यवस्था नए बोर्ड के गठन तक जारी रहेगी। इस दौरान नगर पालिका के सभी कार्यों का संचालन प्रशासक की देखरेख में होगा।

लेटेस्ट न्यूज़
दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर कचरा फैलाने पर न्यूनतम ₹500 जुर्माना, दुकान की जाएगी सीज
October 17, 2025
5:40 pm
बिजौलिया अधिशाषी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर उपखंड अधिकारी से मिला बिजौलिया प्रतिनिधि मण्डल
October 14, 2025
6:36 pm
उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ पालिका प्रशासक नियुक्त


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान