झुंझुनूं। लव मेरिज से नाराज लड़की के परिजनों ने युवक के घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। तोड़फोड करते हुए लड़के के परिजनों से मारपीट की। घर के दरवाजे तोड़ दिए। पशुओं के बाडे़ में आग लगा दी। हमले में कई लोगों को चोट आई है। जिसमें से एक गर्भवती महिला को झुंझुनूं राजकीय बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मामला झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के लोयल का है। इस संबंध में लोयल निवासी रितिका देवी पत्नी सरजीत यादव गुढ़ा थाने में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि उसके बेटे कपिल कुमार ने जसरापुर निवासी अनीता से 20 जनवरी को गाजियाबाद में आर्य समाज में शादी की थी।
इस बात से नाराज को अनिता के परिवार के हेमन्त, रामकुमार, नेतराम, राजकुमार, विक्रम सांखला, संदीप सांखला, रामकुमार अशोक जैन, प्रवीण, प्रकाश, राजकुमार समेत करीब 300 लोग गाड़ियों में सवार होकर आए।
घर में घुसकर तोड़ फोड़ करने लग गए। कमरों के दरवाजे, पंखे, कूलर फ्रीज समेत घर का अन्य सामान तोड़ दिया।
हाइटेंशन लाइन तोड़कर पशुओं के बाडे में आग ली। हमारे घर के लोगों के साथ लात-घूसों से जमकर मारपीट की। पड़ोसी बीच बचाव करने आए तो उनके साथ भी मारपीट की।
मोबाइल छिन लिया। मेरी पुत्रवधु गर्भवती थी, उसके बावजूद इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की। शुभम के पेट में गंभीर चोट आई है। उसके अलावा घर के अन्य लोगों के भी चोट आई है। पुत्रवधु शुभम का बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने हमारे परिवार के लोगों को घर से उठाकर जान से मारने की ऐलानिया धमकी दी है। पीड़ित ने रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की है।