भीलवाड़ा। मामूली बोलचाल और पुरानी रंजिश से हुए विवाद में कुछ दोस्तों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में ये युवक बुरी तरह घायल हो गया,इसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
मामला प्रताप नगर थाना क्षेत्र के बापू नगर एरिया का है। हमले में घायल इरशाद ने बताया कि बीती देर रात वो पीएनटी चौराहे पर पान खाने गया था इसी दौरान वहां खड़े कुछ युवकों से इसकी बोलचाल हो गई , इनमें से एक के साथ उसकी पुरानी रंजिश भी थी ।
इसी दौरान इनका आपस में विवाद हो गया विवाद के बाद लोकेश, राहुल और मलिंगा ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में उसके शरीर पर पांच से ज्यादा घाव हुए हैं कई जगह चाकू से कट भी लगा और करीब 10 से ज्यादा टांके आए हैं। चाकू मारने के बाद ये तीनों मौके से फरार हो गए। इधर से गुजर रहे कुछ लोगों ने उसकी मदद की ओर से इलाज के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
जहां उसका आईसीयू में उसका इलाज किया जा रहा है।फिलहाल इरशाद की हालत खतरे से बाहर है। सूचना मिलने पर प्रतापनगर थाना पुलिस हॉस्पिटल पहुंची और इरशाद के बयान लिए । पुलिस ने इरशाद की रिपोर्ट पर हमलावरों के के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।