जोधपुर। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद एप की ओर से जोधपुर के बोरानाडा में ट्रेड फैसिलिटी सेंटर में चार दिवसीय हैंडीक्राफ्ट एक्सपो चल रहा है। इस एक्सपो में देश के विभिन्न हिस्सों से आए एक्सपोर्टर ने अपनी स्टॉल सजाई है, जिसमें 80 से ज्यादा स्टॉल है।
खास बात है कि 14 साल बाद एक्सपो हो रहा है। इसमें देश के अलग-अलग राज्यों के एक्सपोर्टर, मैन्युफैक्चरर की ओर से हैंडीक्राफ्ट वूलन होम डेकोर हैंडमेड आइटम्स, फर्नीचर पेंटिंग सहित कहीं अलग-अलग प्रोडक्ट का डिस्प्ले किया गया है।
एक्सपो में हिस्सा ले रही निशा ने बताया- उन्होंने एक्सपो में स्टॉल लगाई है, जिसमें हैंडमेड आइटम की स्टॉल सजाई गई है। उनके दादा जिनको इस कला में राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिल रहा है उनके समय से हैंडमेड कारीगरी का काम पीढ़ी दर पीढ़ी आगे चल रहा है।
दीपा गहलोत ने बताया- हैंडमेड आइटम की अलग-अलग कैटेगरी यहां पर सजाई गई है। खास तौर पर उन प्रोडक्ट को यहां डिस्प्ले किया गया है, जिन्हें कारीगर घंटों की मेहनत के बाद तैयार करते हैं। धागों की बुनाई कर हमारे यहां पर स्पेशल बैग तैयार किए जाते हैं। एक इंच के काम को एक दिन लगता है। इस तरह से एक बैग को बनने 3 से 4 दिन लगते हैं।
गौतम प्रजापत ने बताया- उन्होंने फर्नीचर, कार्पेट आदि प्रोडक्ट की स्टॉल सजाई है। इसमें खास तौर पर दरी की स्टॉल सजाई गई है। दरी को बनाने को काम उनके दादा परदादा के समय से चला आ रहा है। 70 से अधिक वर्षों से हमारे यहां पर हैंडमेड दरी बनाई जा रही है।