Explore

Search

February 16, 2025 5:54 pm


लेटेस्ट न्यूज़

सीसीटीवी में कैद हुई बाइक चोरी की वारदात : बस स्टैंड के पास खड़ी बाइक ले उड़ा चोर, कैमरे में दिखा संदिग्ध

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

हनुमानगढ़ जंक्शन बस स्टैंड के नजदीक खड़ी बाइक अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गई। बाइक मालिक की रिपोर्ट के आधार पर जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

पुलिस के अनुसार रविन्द्र कुमार (30) पुत्र उदाराम जाट निवासी वार्ड 59, सुरेशिया, जंक्शन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह 22 दिसम्बर 2024 की दोपहर करीब 2 बजे अपनी बाइक नम्बर आरजे 31 एसडी 4937 पर सवार होकर बस स्टैंड के नजदीक कमल होटल को जाने वाली गली में पहुंचा। साइड में बाइक खड़ी कर किसी काम से चला गया। पीछे से कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक चोरी कर ले गया। उसने रात्रि करीब 8 बजे बाइक संभाली तो नहीं मिली।

बाइक की तलाश एवं पूछताछ की मगर कोई पता नहीं चला। उसने कमल होटल के आगे लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की तो शाम करीब 7.46 बजे एक अज्ञात व्यक्ति बाइक चोरी कर ले जाते हुए दिखाई दिया। बाइक की आरसी व अन्य कागजात टूल बॉक्स में ही थे। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कॉन्स्टेबल लायकसिंह को सौंपी है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर