करौली। जिले के सूचना केंद्र टाउन हॉल में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 32 हजार 766 के लक्ष्य के मुकाबले 54 हजार 890 नए मतदाताओं को जोड़कर राजस्थान में नया कीर्तिमान स्थापित किया।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए चार सुपरवाइजर और 17 बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को सम्मानित किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज परिडवाल ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और स्टूडेट्स को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करने की शपथ दिलाई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की मजबूत नींव मतदाता हैं। जो स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त होकर मतदान करते हैं। उन्होंने बताया कि जिले की इस उपलब्धि के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है।
सम्मानित किए गए कर्मचारियों में टोडाभीम, हिण्डौन, करौली और सपोटरा विधानसभा क्षेत्रों के बीएलओ और सुपरवाइजर शामिल थे। कार्यक्रम में युवाओं से न केवल स्वयं मतदान करने, बल्कि अपने परिवार, मित्रों और पड़ोसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया गया। साथ ही अभी तक मतदाता सूची में शामिल न हुए लोगों को जोड़ने का संकल्प भी लिया गया।