प्रतापगढ़। जिले में सोमवार सुबह 10 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संगठन ने राजस्व मंत्री हेमन्त मीणा को महत्वपूर्ण मांगों का ज्ञापन सौंपा। संगठन ने बताया कि राजस्थान में लगभग 7000 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यरत हैं, जो विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
संगठन की प्रमुख मांगों में एमएलएचपी (मिड लेवल हेल्थ प्रोवाइडर) कैडर का गठन और कर्मचारियों का नियमितीकरण शामिल है। अधिकारियों ने मंत्री मीणा से विधानसभा में इस मुद्दे को उठाने और समाधान के लिए कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रतापगढ़ जिले के विभिन्न ब्लॉक से स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे। इस कदम से प्रदेश के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में कार्यरत हजारों कर्मचारियों के भविष्य से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को सरकार के समक्ष रखा गया है।