जालोर। जिले के सियाणा के देलदरी निवासी एक रिटायर्ड जवान की 17 जनवरी को बीमारी से मौत हो गई। पार्थिव देह का अंतिम संस्कार अहमदाबाद में कर दिया गया। इसके बाद रविवार को पार्थिव देह की अस्थियों को लेकर पैतृक गांव में श्रद्धांजलि यात्रा निकाली गई। इस दौरान ग्रामीणों ने फूल बरसाकर रिटायर्ड जवान के प्रति संवेदना व्यक्त की।
जानकारी के अनुसार- पार्थिव देह की अस्थियां रविवार की दोपहर करीब 3 बजे पैतृक गांव पहुंची। इसके बाद ग्रामीणों ने पुष्प यात्रा निकाली और उस पर फूल बरसाएं।
दरअसल, जिले के आकोली के पास देलदरी गांव निवासी दिलीप कुमार पुत्र मांगीलाल प्रजापत 2008 में भारतीय सेना में चयनित हुए थे। वे 2024 में रिटायर्ड हुए। इसके बाद उन्हें पीलिया हो गया। इलाज के दौरान 17 जनवरी को उनकी मौत हो गई। परिवार अहमदाबाद में रहने के कारण उनका वहीं अंतिम संस्कार किया गया। लेकिन मूल निवास जालोर में होने के कारण रविवार को पुष्प यात्रा निकाली गई, जिसमें उनके साथी और सेना के पूर्व जवान शामिल हुए।
इस दौरान आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, बागरा थानाधिकारी मोहनलाल गर्ग और थाने का अन्य स्टाफ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।