Explore

Search

February 16, 2025 5:52 pm


लेटेस्ट न्यूज़

यूनिवर्सिटी के 327 संविदा कर्मियों का सेवा विस्तार किया : 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ाया, बीते दिनों जारी था आंदोलन,यूनिवर्सिटी में काम ठप

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

उदयपुर। जिले की मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में कार्यरत 327 संविदा कर्मियों की सेवाओं का विस्तार कर दिया गया है। इनकी सेवाएं 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ाई दी गई है। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ज्वाइंट सेक्रेट्री डॉ हरिशंकर मेवाड़ा ने स्व वित्त पोषित सलाहकार मंडल के तहत आदेश जारी किए।

बता दें, सेवा विस्तार की मांग के लिए बीते दिनों से लगातार कर्मचारी आंदोलन कर रहे थे। इसको लेकर कई दिनों तक यूनिवर्सिटी में काम ठप रहा था। धरना-प्रदर्शन हुए थे और छात्रनेताओं ने भी इन्हें समर्थन देते हुए प्रदर्शन किए थे। ऐसे में इनकी सेवाओं का विस्तार किया गया है।

लॉ कमीशन सदस्य प्रो.पालीवाल ने भेजा था प्रस्ताव

जानकारी अनुसार 11 जनवरी को इन कार्मिकों की हड़ताल को खत्म करवाकर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने समाधान का भरोसा दिलाया था। स्थायी समाधान के लिए कमेटी बनाई थी। कमेटी के कन्वीनगर और लॉ कमीशन आफ इंडिया के पूर्व सदस्य प्रो आनंद पालीवाल ने प्रदेश सरकार, वित्त और उच्च शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के समक्ष प्रस्ताव पेश किया था। इसके तहत एसएफएबी के तहत ही सेवा बढ़ाने की पैरवी की।

तर्क दिया कि ये संविदा कर्मी सुविवि के स्वीकृ​त पदों के खिलाफ सेवाएं नहीं दे रहे। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 2018 में वैधानिक प्रक्रिया के तहत एसएफएबी का गठन किया था। संघटक कॉलेजों में हर साल हजारों स्टूडेंट्स को प्रवेश एसएफएबी के तहत दिया जाता है। इससे करोड़ों का राजस्व मिलता है। इससे इनकी सैलरी दी जाती है। सैलरी का भार विवि और सरकार पर नहीं पड़ता।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर