करौली। जिले के हिंडौन क्षेत्र में स्थित खेड़ा ग्राम पंचायत के जमालपुर गांव के निवासियों ने नई ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में एकत्रित ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जमालपुर के तेज सिंह जमालपुरिया के अनुसार, 2011 की जनगणना में जमालपुर की आबादी 2,500 से अधिक और कलारन का पुरा की आबादी 600 से अधिक दर्ज की गई थी। दोनों गांवों को मिलाकर कुल जनसंख्या 3 हजार से अधिक होगी, जो नई ग्राम पंचायत के लिए निर्धारित मापदंडों के अनुरूप है।
जमालपुर में पहले से ही सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं और यह सरकार द्वारा निर्धारित सभी मानकों को पूरा करता है। ग्रामीणों का कहना है कि जमालपुर और कलारन का पुरा को मिलाकर आसानी से एक नई ग्राम पंचायत का गठन किया जा सकता है। वर्तमान में जमालपुर खेड़ा ग्राम पंचायत का हिस्सा है, जिसकी कुल आबादी 8 हजार से अधिक है।
ग्रामीणों ने क्षेत्र का परिसीमन कराने और जमालपुर को एक स्वतंत्र ग्राम पंचायत का दर्जा देने की मांग की है। उनका मानना है कि इससे क्षेत्र का बेहतर विकास हो सकेगा और स्थानीय प्रशासन अधिक प्रभावी ढंग से काम कर सकेगा।