Explore

Search

March 14, 2025 10:59 am


लेटेस्ट न्यूज़

दोस्त की दुकान पर बैठे युवक पर लाठी-सरियों से हमला : जेएलएन अस्पताल में चल रहा उपचार, भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर नसीराबाद के शहीद स्मारक चौराहे के पास अपने दोस्त की दुकान पर बैठे एक युवक पर कुछ युवकों ने एकराय होकर लकड़ी, बेसबॉल के डंडो व सरियो से हमला कर दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

नसीराबाद के दूधिया मोहल्ला निवासी मोहम्मद शादाब पुत्र मोहम्मद सद्दीक ने आरोप लगाया कि उसका छोटा भाई नौशाद शहीद स्मारक के पास दोस्त की टायर की दुकान पर बैठा था। इसी समय दूधिया मोहल्ला निवासी महमूद पुत्र मंजूर, इरफान पुत्र मकबूल, इमरान पुत्र मकबूल और फूलागंज निवासी चांद व अशरफ पुत्र अब्दुल एकराय होकर हाथों में लकड़ी, डंडे और बेसबॉल के डंडे लेकर आए और आते ही जान से मारने की नीयत पर नौशाद पर जानलेवा हमला कर मारपीट शुरू कर दी।

जिस पर नौशाद ने भाग कर अपनी जान बचाई तो आरोपियों ने उसका पीछा कर उसके साथ और मारपीट की। आसपास के दुकानदारों ने बीचबचाव कर नौशाद को बचाया और अस्पताल पंहुचाया,जहां से प्राथमिक उपचार देकर उसे अजमेर रैफर कर दिया। शिकायत मिलने पर सिटी थाना पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर